Maharajganj

पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू,डीएम व एसपी ने केंद्रो का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

  

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर 3144 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने और सुचितापूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। परीक्षार्थियों को उनके आधार कार्ड और एडमिट कार्ड की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल